कुराश खिलाड़ी हुए सम्मानित

भाटापारा। जिले के 2 कुराश खिलाड़ी रोशनी वैष्णव , विनिशा वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री पीताम्बर पटेल ने सम्मानित किया, यह सम्मान समारोह बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस प्रशासन जिला बलौदा बाजार भाटापारा के द्वारा बलौदाबाजार में आयोजित किया गया था , इस अवसर पर खिलाड़ियों के प्रशिक्षक वर्षा मिरी , शिव ध्रुव , सीनियर खिलाड़ी गौतम मिरी राजकुमार ध्रुव ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply