भाटापारा। केंद्र सरकार द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत आगामी 20 नवंबर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, स्टार रेटिंग सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री सहित 46 नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें भाटापारा नगर पालिका को भी आमंत्रित किया गया है। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड के स्टार रेटिंग में भाटापारा नगर पालिका को भी अवार्ड हेतु चयनित किया गया है।कार्यक्रम में देशभर के नगर निगम के महापौरों और नगर-पालिका तथा नगर पंचायत के अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। इसी कड़ी में भाटापारा नगर पालिका की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता भी आमंत्रित हैं। इस अवार्ड कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए नगर पालिका की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता और उनके प्रतिनिधि सुनील गुप्ता सहित तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी 20 तारीख को दिल्ली जाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे।
स्टार रेटिंग सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड, भाटापारा नपा अध्यक्ष भी आमंत्रित
