राउत नाच महोत्सव का हुआ आयोजन,अंचल के 10 नर्तक व 3 अखाड़ा दलों ने भाग लिया

भाटापारा। नगर के राम लीला मैदान जय स्तंभ चौक में रावत नाच महोत्सव समिति भाटापारा द्वारा राउत नाच महोत्सव का आयोजन गुरुवार को रखा गया। आयोजन का यह 29 वा वर्ष था । इस महोत्सव में अंचल के 10 नर्तक दलों व 3 अखाड़ा दल ने भाग लिया। इसका शुभारंभ शाम सात बजे जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता परमेश्वर यदु के आतिथ्य में संपन्न हुआ। देर रात तक प्रतियोगिता चलती रही। इस आयोजन के प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंडी उपाध्यक्ष रमेश यदु थे।
नगर में यह राउत नाचा महोत्सव का 29वा बार आयोजन के रावत नाच महोत्सव समिति द्वारा किया गया था जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग आसपास से पहुंचे थे। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है जो राउत नाच समिति के द्वारा 29 वा वर्ष आयोजन किया है। जिसके लिए आयोजक समिति को बधाई देता हूं इसी कड़ी में परमेश्वर यदु ने समिति के सदस्यों को बधाई देते हैं आयोजन समिति के प्रमुख रमेश यदु को लोक कला संस्कृति के प्रति समर्पित भाव के लिए उनकी सराहना की। रमेश यदु ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राउत नाचा महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह आयोजन का 29 वां वर्ष है। सभी के सहयोग से आयोजन निरंतर चल रहा है।
प्रतियोगिता के अंतिम नर्तक दल के प्रदर्शन के बाद राउत नाचा प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा प्रारंभ हुई। जिसमेप्रथम इनाम के रूप में 7000 रुपये व शील्ड ग्राम लालपुर के यादव नर्तक दल को प्रदान किया गया। वहीं संयुक्त रूप से राउत नाचा के द्वितीय पुरस्कार ग्राम लाटुवा व ग्राम तुरमा के यादव नर्तक दल को क्रमशा पांच-पांच हजार रुपये व शील्ड से पुरस्कृत किया गया। तीसरा पुरस्कार मानिकचौरी को 3000 रुपये व शील्ड प्रदान किया गया तथा ग्राम सिनोधा , बोरसी , रामसागर पारा टिकुलिया व अन्य को 1000 रुपए व शील्ड देकर सम्मानित किया गया वही अखाड़ा दल ग्राम टिकुलिया के जय बाबा अखाड़ा दल को भी सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख आकर्षक लड़कियों के द्वारा लाठी चालन व करतब था । इस कार्यक्रम में निणार्यक के रूप में दुर्गेश यदु आचार्य ,बोसू यदु,नंदू यदु रहे वहीं मंच का संचालन पुहुपराम यदु व अधिवक्ता सुरेश यदु के द्वारा किया गया । आभार प्रकट आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश यदु पूर्व मंडी उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया।


ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नरेंद्र शर्मा पूर्व विधायक, बलदेव भारती वरिष्ठ साहित्यकार, अधिवक्ता सुकृत साहू जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु, दुर्गेश यदु, अधिवक्ता नरेंद्र यदु, नंदू यदु, सलीम खान, सुनील गुप्ता,नानू सोनी, संतोष सोनी, महेश उपाध्यक्ष , भोला वर्मा , कैलाश यदु, अजय यदु, मदन ठाकुर, जोहन यदु, संतोष यदु, मधुसूदन यादव, कृष्णा यादव, लखन यादव, संतोष नेतराम यादव, राजू यादव तिल्दा बांधा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply