भाटापारा में अब मटन, मछली दुकान एक ही जगह

भाटापारा। एक बार फिर से मटन मछली मुर्गा दुकान संचालकों को अपनी दुकान पूर्व में निकाय के द्वारा आवंटित दुकान शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड स्थित मटन मार्केट में ले जाने के संबंध में कड़ा निर्णय नगर पालिका की एक बैठक में गुरुवार को हुआ। नव पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह के द्वारा नगर पालिका के कक्ष में गुरुवार को मटन मछली मुर्गा दुकान संचालकों की एक बैठक आहूत की गई ।जिसमें अनुविभगीय अधिकारी राजस्व लवीना पांडे तहसीलदार ज्योति मसियारे सहित नगर पालिका के उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलूजा सभापति सीरीज जांगड़े सभापति भूलू राम कुर्रे सभापति रोहित साहू सभापति दीपक निर्मलकर एवं सभापति प्रतिनिधि आलोक मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में मछली मटन मुर्गा मार्केट एवं दुकानों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और यह निर्णय हुआ कि पूर्व में नगर पालिका परिषद के द्वारा दुकान संचालकों को जो दुकानें आवंटित की गई थी वहीं पर पुनः दुकान ले जाकर व्यवसाय संचालित करने का निर्देश दिया गया है ।बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि यदि दुकानदारों के द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो प्रशासन की ओर से इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि करीब 2 वर्ष से भी अधिक समय पूर्व शहर के विभिन्न स्थानों पर बिकने वाले मांस मटन की दुकानों को एक स्थान पर विस्थापित किया गया था परंतु धीरे-धीरे मांस मटन की दुकान में शहर के विभिन्न जगहों पर पुनः संचालित होनी शुरू हो गई जिसको लेकर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है और वर्तमान में पढ़ रहा है। इसके पूर्व गत दिनों पुलिस थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में यह मुद्दा जोर-शोर से उठा था और लोगों ने प्रशासन से यह मांग की थी कि मछली मटन मुर्गा अर्थात मांस मटन की दुकानों को शहर के बाहर जहां पर पहले संचालित वहां किया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को नगर पालिका परिषद में एक बैठक आहूत कर यह निर्णय लिया गया है कि शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित मांस मटन की दुकान में अपने पुराने निर्धारित स्थान से ही संचालित होंगी। दुकानदारों द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई का भी निर्णय लिया गया है

Leave a Reply