आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा को चुना ऑल टाइम बेस्ट भारतीय फील्डर

नई दिल्ली . पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा को ऑल टाइम बेस्ट भारतीय फील्डर चुना है। हालांकि, उन्होंने ऑल टाइम बेस्ट उन छह भारतीय फील्डरों का नाम लिया, जिन्हें खुद उन्होंने देश के लिए खेलते हुए देखा है। अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘आकाशवाणी’ पर चोपड़ा ने कहा, ”वह (जडेजा) पूरी तरह से शानदार हैं, उनके पास एक रॉकेट आर्म है, उनके पास अभी विश्व क्रिकेट में सबसे अच्छी आर्म है। आप बस उनकी ग्राउंड कवरेज को देखें, वह स्लिप पर फील्डिंग करते हुए सर्वश्रेष्ठ नहीं है, लेकिन यह कुछ मायने नहीं रखता है।”

हाल ही में रवींद्र जडेजा २१वीं शताब्दी के भारत के सबसे बहुमूल्य टेस्ट खिलाड़ी बने हैं। क्रिकेट की ‘बाइबल’ समझी जाने वाली पत्रिका विजडन ने ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को २१वीं सदी का भारत का सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी घोषित किया है। २०१२ में पदार्पण करने के बाद से जडेजा ने क्रिकेटर के रूप में लगातार ऊंचाइयों को छुआ है। पिछले दो सालों में भारतीय टीम में उनका बल्ले, गेंद और फील्डिंग से अमूल्य योगदान रहा है।
टॉम मूडी ने रोहित शर्मा को बनाया वर्ल्ड टी-२० ङ्गढ्ढ का कप्तान, जानें किस-किसको किया टीम में शामिल

विजडन ने खिलाड़ी क्षमता आंकने के लिए क्रिकविज रेटिंग का इस्तेमाल किया है और उनकी रेटिंग ९७.३ बैठती है, जो श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर है। रवींद्र जडेजा के बाद भारत के ऑल टाइम बेस्ट फील्डरों में आकाश चोपड़ा ने सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, कपिल देव और विराट कोहली को चुना है।

विराट कोहली और कपिल देव के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ”जैसा कि आप देख ही सकते हैं कि विराट कोहली ने एक खिलाड़ी के रूप में किस तरह विकास किया है। आपने उन्हें फील्डर के रूप में भी बढ़ते देखा है। वह वहां फील्डिंग के लिए होना चाहते हैं और यही बात उन्हें सुपर स्पेशल बनाती है।”

उन्होंने आगे कहा, ”सभी ने कपिल देव को १९८३ वर्ल्ड कप के फाइनल में विवियन रिचर्ड्स का कैच लेते हुए देखा है। उनके हाथ शानदार और काफी चुस्त थे।” युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ को भारतीय क्रिकेट में सबसे प्रमुख नामों में देखा जाता है, जिन्होंने भारतीय फील्डिंग में एक नए युग की शुरुआत की।
इंग्लिश काउंटी क्लब केंट क्रिकेट ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक, फैन्स ने लगा दी क्लास

इन दोनों का अक्सर पहले १५ ओवरों में तीस गज के घेरे के अंदर टॉप फील्ड के रूप में इस्तेमाल किया जाता था और इसके बाद उन्हें स्लॉग ओवरों के दौरान आउटफील्ड पर फील्डिंग करते देखा जाता था। अब यही विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ भी देखा जा सकता है। दोनों ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्लॉग ओवर के दौरान बाउंड्री रोप पर फील्डिंग करते हैं।

Leave a Reply