भाजपा कल 11 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय धरना-प्रदर्शन और एसडीएम कार्यालय का घेराव करेगी

भाटापारा । देश में द्वितीय कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में रोजाना काम करके अपने व परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीबों के भोजन की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई 2021 से नवंबर 2021 माह तक प्रत्येक गरीब व्यक्ति के लिए 05 किलो चावल मुफ्त में बांटने के लिए भेजा है, परंतु कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा उक्त चावल को हितग्राहियों को वितरण नहीं करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी भाटापारा द्वारा उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन 11 अक्टूबर दिन सोमवार को करेगी। उक्त धरने की शुरुआत बाबूलाल टाकीज चौक से प्रारंभ होगी जहाँ पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोग दोपहर 12 बजे एकत्रित होंगे और वहाँ विशाल सभा होगी और फिर सभा के बाद वहां से विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में पैदल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय जाकर घेराव करेंगे उक्त जानकारी भाजपा के चारो मंडलों के अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई .।.
विधायक शिवरतन शर्मा ने चर्चा में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्डधारकों को प्रति महीने पांच किलो चावल फ्री में देने के लिए आवंटन कर दिया है। राज्य शासन द्वारा गरीबों को केंद्र द्वारा आपूर्ति की गई चावल का आवंटन ही नहीं करा रही है। शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया है कि राज्य शासन ने करीब 1,500 करोड़ स्र्पये का चावल घोटाला किया है। गरीबों के हिस्से का चावल राज्य सरकार ने हजम कर लिया है। प्रदेश भाजपा के निर्देश पर राज्य सरकार के खिलाफ पोल खोलने का अभियान भाजपा चला रही हैं। इसी कड़ी में भाटापारा विधानसभा स्तरीय धरना-प्रदर्शन कीया जा रहा है। जिसमें भाटापारा विधानसभा भाजपा के बैनर तले भाजपा सहित भाजपा के सभी मोर्चो के पदाधिकारी बाबुलाल टाकीज चौक से निकल कर अनुविभागीय राजस्व कार्यालय के सामने इकठ्ठा होंगे और प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply