नरेश आर्य दाल मिल एसोसिएशन के पुनः अध्यक्ष चुने गए, लोगों ने दी बधाई

भाटापारा। दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एक बार पुनः नरेश आर्य को निर्विरोध चुन लिया गया है नरेश आर्य को 3 वर्षों के लिए अध्यक्ष चुना गया है। दाल मिल एसोसिएशन के सदस्यों ने एवं लोगों ने नरेश आर्य को अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 9 अक्टूबर को पोहा उद्योग भवन में दाल मिल एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से नरेश आर्य को सभी सदस्यों ने पुनः अध्यक्ष चुन लिया है। नरेश आर्य का कार्यकाल अब 31।03। 2024 तक रहेगा। बैठक में काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे उपस्थित सदस्यों ने लिखित में भी अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई जिसमें सिर्फ प्रमुख रूप से दाल मिल एसोसिएशन के भवन बनाने पर भी प्रस्ताव पारित किया गया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। अध्यक्ष निर्वाचन के बाद नरेश आर्य ने कहा कि संघ के कार्य के लिए वे पूर्व की भांति हमेशा सदस्यों के लिए तत्पर रहेंगे। तथा सदस्यों के हित में एवं संघ के हित में जो भी कार्य संभव होगा उसे अवश्य करेंगे।

Leave a Reply