भाटापारा। ब्लॉक कांग्रेस सिमगा दुवारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ गठन करने आहूत बैठक में अपनी सक्रीय भूमिका निभाने वाले प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने सभी ग्रामीण जमीनी कार्यकर्ताओ की समस्याओं को पहले गंभीरता पूर्वक सुनकर संगठन के माध्यम से निराकरण करने की बात कही।ग्राम सितापार में मुख्य मार्ग से स्कूल होते चांदनी चौक तक सड़क निर्माण की मांग,स्कूल में अतिरिक्त कमरा निर्माण,ग्राम डोंगरिया में मुख्य मार्ग से दुर्गा मंच तक सड़क निर्माण और पुलिया निर्माण, गलियों में सी सी सड़क निर्माण की मांग,सामुदायिक भवन निर्माण,ग्राम झिरिया में दुर्गा मंदिर ज्योति कमरा का नव निर्माण सहित ग्राम मुसवाडीह में महामाया के पास नया टांसफार्मर लगाने ,नवगांव,बछेरा में सी सी सड़क निर्माण,सहित महामाया के पास सीमेंट कंक्रीट करण की मांग ग्रामीणों ने रखी।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष डॉ के के नायक ,जिला पंचायत सदस्य अभिनय यदु,रमेश धृतलहरे, जिला उपाध्यक्ष अरुण यादव,जनपद उपाधयक्ष विवेक अग्रवाल,प्रमोद साहू,वेदु वर्मा राम भाई दीवान,डाबला यादव,अस्वनी पाल,कलेण्ड साहू सरपंच,धीरज यादव,दारा कोसले, चैत राम साहू प्रमुख से उपस्तिथ थे।इस अवसर पर दिनेश वर्मा,सुरेश सोनी,जनक राम ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की जिस पर उपस्तिथ सभी कांग्रेस नेताओं ने नये प्रवेश करने वालो का गुलाल लगाकर स्वागत किया ।
कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को निःसंकोच रखें-सुशील शर्मा
