लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनीभाटापारा। शुक्रवार को

भाटापारा विधानसभा मे स्थित कांग्रेस भवन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती तथा प्रदेश के वरिष्ठ नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि मनाई गई एवं स्वतंत्रता आंदोलन में इनके योगदान का स्मरण कर इन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही सभी ने इन महा पुरूषों के बताए मार्ग में चलने का संकल्प भी लिया गया ।उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल निगम मंडल सदस्य श्रम विभाग सतीश अग्रवाल प्रदेश सचिव सुशील शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण जोशी, नानू सोनी, नरेश चौबे, पार्षद प्रतिनिधि आलोक मिश्रा, राजेंद्र वर्मा गेंदराम साव पार्षद सिरीज जागड़े, शहर प्रभारी महामंत्री प्रशांत गांधी, जहीर बांठिया, पूरण चौहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष शहर भरत नागवानी संतोष दाऊजी, एल्डरमेन मुकेश साहु ऐल्डरमेन गिरीश पारप्यानी, कुमारी जांगड़े , वैभव केशरवान, जिला सचिव सुरेश वाधवानी गोपाल शर्मा, अय्यूब बांठिया नवीन बक्श, राजा तिवारी शहर महामंत्री नंदू यदु, मुनिंद्र साहु हरीश लहरे, मनीष पंजवानी, अशोक दारा साहु, ईश्वर सेन चंद्रकांत मानिकपुरी, गिरिराज चावड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply