भाटापारा। प्रदेश कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे विश्वासघात को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 26 जुलाई को प्रदेश स्तरीय होने वाले आंदोलन के तहत भाटापारा में भी विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में कृषि मंडी के सामने दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यालय में चारों मंडलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई थी जिसे संबोधित करते हुए विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि 15 साल से सत्ता के लिए तड़प रही कांग्रेश किसानों को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता तो प्राप्त कर ली लेकिन सत्ता पाते ही इन्होंने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है आज इस भूपेश सरकार में अगर सबसे ज्यादा कोई ठगा गया है तो वह तो छत्तीसगढ़ का किसान ही है पहले तो इस सरकार ने 25 00 प्रति कुंटल धान खरीदने की बात कह कर किसानों को किस्तों में पैसे देकर रुला दिया और अब जब खरीफ फसल के लिए जबकिसानों को खाद की सख्त आवश्यकता है तो इस सरकार के राज में किसान यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं और किसानों को सोसायटी ओं में किसानों से ही ₹2 किलो में खरीदा गया गोबर कंपोज के नाम पर ₹10 किलो में जबरदस्ती दिया जा रहा है और किसानों को प्रमाणित बीज की जगह भूसे वाला एवं कचरे वाला धान दिया जा रहा है जिसके बीज में अंकुरण नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने इस भूपेश सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है आप लोगों को 26 जुलाई को अधिक से अधिक अपने यहां से किसानोंको लेकर आना है वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पांडे ने कहा कि इस सरकार के राज में चारों तरफ अत्याचार और आतंक का माहौल है पूरे प्रदेश में शराब की नदियां बह रही हैं अभी हमने शिमगामें ही 400 पेटी शराब बिना बिल के पकड़ा जब सरकार ही खुलेआम अवैध शराब बेच रही हो तो समझा जा सकता है कि यह सरकार हमारी नौजवान पीढ़ी को कहां तक लेकर जाएगी हमें सब मिलजुल कर इस सरकार की दमनकारी नीतियों का मुकाबला करना है इसके लिए हमें संगठित होकर माकूल जवाब देना होगा किसान मोर्चा के महामंत्री हेमं सिंह चौहान, सिमगा जनपद के पूर्व अध्यक्ष आनंद यादव ने भी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को लाने की अपील की बैठक का संचालन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष परस देवांगन ने किया आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष मनिंदर सिंह ने किया इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश तिवारी, सिमगा मंडल अध्यक्ष के केजू बघेल, जिला मंत्री महाबल बघेल, पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ मोहन बांधे वरिष्ठ भाजपा नेता सलीम खान महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीरा देवी साहू, चंद्रकला साय, फूलबाई धृतलहरे सविता मानिकपुरी , महामंत्री चंद्र मणि तिवारी गोपाल देवांगन, योगेश अनंत रामकुमार साहू पुरुषोत्तम यदु, देवेंद्र साहू, गोविंद पटेल खगेंद्र यादव, चंद्र प्रकाश साहू कमल तिवारी ,कमलेश साहू ,मोहन धिकरे, पवन वर्मा रोशन साहू , राजा काम नानी, नंदकिशोर अग्रवाल, कमलेश केशरवानी अभिजीत अवस्थी नीरज जैन सुरेंद्र ताम्रकार सतीश सोनी आशीष टोडर अविनाश शर्मा संतोष साहू रवि आडिल अश्वनी चंद्राकर, दुष्यंत, अजीत निषाद ईश्वरी मारकंडे ,राजेश साहू, आशीष जायसवाल शेखर ठाकुर, शिव वर्मा कुंज राम कोसले, रवि पांडे, बंसी यादव राजा शर्मा, राकेश मांधान, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
प्रदेश सरकार के खिलाफ 26 को धरना प्रदर्शन
