ओलिंपिक खेलो के प्रति बच्चो को जागरूक करने चीयर फ़ॉर इंडिया मुहिम का हुआ रंगारंग शुभारंभ

भाटापारा। जिला ओलिंपिक संघ बलोदाबाजार भाटापारा के बैनर तले भारतीय खिलाड़ी का दल जो टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के लिए रवाना हो चुका है उनके प्रोत्साहन हेतु चीयर फ़ॉर इंडिया मुहिम के तहत सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ जय स्तम्ब चौक भाटापारा वरिष्ठ खिलाड़ियों , खेल संघ के प्रतिनिधि , एवं खिलाड़ियों के द्वारा किया गया जिसमे प्रमुख रूप से जिला ओलिंपिक संघ सचिव हृदानन्द साहू जिला बास्केटबॉल संघ संघ अध्यक्ष राजकुमार मल ,वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी अजयकांत शुक्ला, जिला कराते संघ सचिव अजय यादव , जिला जूडो संघ सचिव सुरेश राव , छत्तीसगढ़ कुराश संघ सचिव आदित्य सिंह , जिला नेटबाल सचिव अमित तिवारी व्यायाम शिक्षक आलोक गुप्ता , गोपी देवांगन , वर्षा मिरी ,गोपाल साहू , निर्मल जांगड़े, रामबिहारी ठाकुर , राहुल रजक आदि ने अपना सहयोग प्रदान कर चीयर फ़ॉर इंडिया मुहिम की शुरुवात की।

Leave a Reply