श्रीमती ऋतु रजनीश, प्रिंसिपल दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भाटापारा, को मिला एशिया का ग्रेटेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड

भाटापारा। खमरिया,भाटापारा स्थित “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल” की प्रधानाचार्य श्रीमती ऋतु रजनीश को एशिया के ग्रेटेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड तथा गणित के वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र पाण्डेय को ग्रेटेस्ट एडुकेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार इनकी कार्यकुशलता, सफलता, जागरूकता, शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना आदि के लिए “हमिंग बर्ड-ओलंपियाड” की तरफ से प्रदान किया गया है,क्योंकि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, भाटापारा की दो छात्राओं- ने इस ओलंपियाड में अंग्रेजी,गणित और सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था।ज्ञात हो, कि ओलंपियाड एक ऐसी परीक्षा है,जो कि स्कूली स्तर पर आयोजित की जाती है। यह परीक्षा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होती है। इस परीक्षा में 1 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसमें विज्ञान, गणित, कंप्यूटर, अंग्रेजी के ओलिंपियाड मुख्य हैं और इसके अलावा हिंदी, फ्रेंच, सामान्य ज्ञान, इतिहास आदि के भी ओलंपियाड होते हैं, जिसमें विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।ओलंपियाड परीक्षा सरकारी और प्राइवेट इंस्टिट्यूट दोनों के द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करवाई जाती है, जिसमें 1 से 12 तक की कक्षाओं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। भारत में वर्ष 1989 से हर साल *”होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन”* के तहत गणित में ओलंपियाड आयोजित कराया जाता है। इस परीक्षा में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को दो चरणों से गुजरना होता है। इन दोनों चरणों को पास करने के बाद इंटरनेशनल ओलिंपियाड के लिए तीसरे लेवल पर भी परीक्षाएँ होती हैं। यह परीक्षा हर वर्ष जनवरी माह के तीसरे रविवार को देश में लगभग 30 केंद्रों पर आयोजित की जाती है जहाँ विद्यार्थी अपना हुनर दिखाते हैं। ओलंपियाड सभी विषयों में छात्रों की शैक्षिक योग्यता का मूल्यांकन करता है। राज्य और जिले के टॉप छात्र/छात्राओं को पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी और स्कॉलरशिप दी जाती है। सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और परफॉर्मेंस रिपोर्ट दी जाती है।इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार अत्यंत हर्षित है।सभी शिक्षक एवं प्रबंधन समिति ने ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply