भाटापारा। 1 मई से 18 + टीकाकरण पर संशय के बादल छाए हुए हैं ऐसा लग रहा है कि 1 मई से 18 ,+ टीका नहीं लग पाएगा जबकि टीकाकरण की तैयारियां स्थानीय स्तर पर लगभग पूरी हो चुकी है परंतु खबर के अनुसार अभी तक जिले में दवाई की आपूर्ति की कोई जानकारी नहीं है जबकि कुल 1 दिन शेष रह गया है। जिला को अभी वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की गई है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाए जाने की घोषणा की थी परंतु 29 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ राज्य को ही दवाई नहीं मिल पाई है जिसके चलते 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लग पाना अब बेहद कठिन दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का काम अभी भी निरंतर चल रहा है जिन लोगों ने अभी तक के टीका नहीं लगाया है वे लोग वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर टीका लगवा ले और जिन लोगों ने पहला डोज लगवा लिया है और उनका दूसरा डोज का समय हो गया है वह लोग भी वैक्सीनेशन सेंटरों में जाकर टीके का दूसरा डोज ले ले। बता दें कि टीके को लेकर सियासत हमेशा होते रही है बावजूद इसके टीका लगाने को लेकर जन जागरूकता अभियान भी समय-समय पर चलता रहा है और काफी संख्या में 45 वर्ष के उम्र के लोगों ने टीका लगवाया भी है।
टीका जरूर लगवााएं
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीनेशन सेंटरों पर जाकर टीका लगवा ले, दवाई की नई खेप मिलने के बाद ऊपर के दिशा निर्देश के अनुसार ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाना शुरू हो सकेगा।
इंदिरा देवहारी एसडीएम भाटापारा।
तैयारी पूरी
हमारी तैयारी पूरी है जैसे ही वैक्सीन मिलेगी वैसे ही वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
डॉ खेमराज सोनवानी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा
18+ टीकाकरण पर संशय
