बिलासपुर। सांसद अरूण साव के पहल पर एस.ई.सी.एल ने कोरोना महामारी के खिलाफ लडाई हेतु जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सी.एस.आर मद से 25 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
सांसद अरूण साव ने जिले में कोरोना के तेज प्रकोप को देखते हुए लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी को देखते हुए 23 अप्रैल 2021 को एस.ई.सी.एल के सी.एम.डी को पत्र लिखकर जिला प्रशासन को 25 लाख रूपये उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। उक्त आग्रह को स्वीकार करते हुए एस.ई.सी.एल ने दिनांक 28 अप्रैल 2021 को सी.एस.आर मद से 25 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया है। सांसद अरूण साव ने जिले की जनता की ओर से एस.ई.सी.एल के प्रति आभार व्यक्त किया है।