भाटापारा। ग्राम टेहका में चल रहे सरकारी कोविड केयर सेंटर में गुरुवार को नगर पालिका परिषद भाटापारा के द्वारा 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 20 गद्दे प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 2 नग अग्नि रोधी उपकरण भी नगर पालिका परिषद के द्वारा tehka कोविड- सेंटर में भेजा गया है। tehka कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों का इलाज निरंतर चल रहा है । इस संदर्भ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद के द्वारा 10 नग जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर टेहका कोविड- सेंटर को दिया गया है और समय-समय पर इसकी रिफिलिंग भी नगर पालिका परिषद के द्वारा ही कराई जाएगी। लगातार बढ़ते मरीजों की वजह टेहका कोविड-19 सेंटर मैं 60 मरीजों का इलाज चल रहा है।
टेहका कोविड केयर सेंटर को 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए
