जलस्तर में भारी गिरावट, पेयजल संकट शुरू

भाटापारा। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से इस बार जलस्तर अप्रैल माह में ही काफी नीचे जा चुका है । वर्तमान में 250 फिट से भी नीचे जा चुका है जल स्तर और यह कही कही तो 300 फिट निचे जा चुका है जिससे पानी की किल्लत होनी शुरू हो गई है जबकि लॉकडाउन के चलते बाजार होटल लॉज आदि सब बंद हैं जहाँ पानी की सर्वाधिक खपत होती थी उसके बावजूद भी नगर के कुछ वार्ड में पेयजल संकट बना हुआ है जहां पर नगर पालिका परिषद के द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है वैसे बीते वर्षो में नगर में कई स्थानों पर पानी टंकियों का निर्माण हो जाने की वजह से कई वार्डों में अब पेयजल संकट की स्थिति नहीं है बावजूद कुछ वार्डों में पानी का संकट बना हुआ है नगर के मुंशी स्माइल वार्ड रामसागर पारा वार्ड भगत सिंह वार्ड महासती वार्ड गुरूनानक वार्ड रविदास वार्ड शक्ति वार्ड एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड तथा शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड के कुछ हिस्सों में पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है यहां पर नगर पालिका परिषद के द्वारा टैंकर भेज कर आपूर्ति कराई जा रही है वर्तमान में 24 घंटे में 30 टैंकर पानी विभिन्न वार्डों में भेजा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ वाटर लेवल तेजी से नीचे गिर रहा है भूमिगत जल का जिस कदर से दोहन किया जा रहा है उस हिसाब से भूमि के जल का संचय नहीं हो पाता है भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए निजी घरों के साथ-साथ शासकीय भवनों में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना आवश्यक हो गया है इसके लिए सरकार को भी चाहिए कि शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए कड़ाई से आदेश जारी करें इससे लोग भी प्रोत्साहित होंगे और अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगायेंगे तभी जाकर जल स्तर को मेंटेन किया जा सकेगा।
जलस्तर 250 फिट तक चला गया नीचे
भूमिगत जल का दोहन जिस रफ्तार से हो रहा है उस रफ्तार से उसकी भरपाई नहीं हो पा रही है लिहाजा भूजल स्तर दिन-ब-दिन नीचे ही जाता जा रहा है पहले कौन से पानी मिल जाया करता था लेकिन जब से गांव में हैंडपंप लगे हैं तब से कुएं अनुपयोगी हो गए हैं और हैंडपंपों पर गांव के लोग आश्रित हो चुके वर्तमान में भाटापारा नगरी क्षेत्र में औसत 250 फीट तक वाटर लेवल जा चुका है यही स्थिति रही तो मई माह में वाटर लेवल और ज्यादा नीचे जा सकता है गांव में भी अब हैंडपंप मात्र शोपीस बनकर ही रह गए हैं।

Leave a Reply