कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, व्यपारियों की समस्याओं से कराया अवगत

भाटापारा। । व्यापार प्रकोष्ट के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर अपील की है कि सभी जिलों में माल अनलोडिंग के लिये अलग अलग समय निर्धारित किया जाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि रायपुर में किराना फ्रूट सब्जी होलसेल बाजार को 11 बजे से सुबह 4 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग की स्वीकृति दी है और लगभग सभी जिला कलेक्टरों ने इसी आदेश को आगे बढ़ा दिया है|
इस समय से व्यावहारिक कठिनाई आ रही है। छत्तीसगढ़ की होलसेल मंडी रायपुर में है, यहां से वह व्यक्ति जो सुबह 4 बजे माल लेकर निकलता है तो अलग-अलग दूरी के हिसाब से वह अलग-अलग समय पर पहुंचता है। तो वहाँ माल अनलोडिंग करने की परेशानी होती है। जिससे वह माल की अनलोडिंग नहीं हो पाती है। राजेंद्र जग्गी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया है कि व्यावहारिकता को ध्यान में रखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया जाना चाहिए कि रायपुर से निकली हुई गाड़ियों को उनके उस जिले में आने के हिसाब से अनलोडिंग का समय तय किया जाए ताकि उन्हें होलसेल माल आगे भेजने में तकलीफ ना हो|उदाहरण स्वरूप यहां से बलौदाबाजार, भाटापारा डेढ़ से दो घंटे का रास्ता है। वहां पर टोटल 8- 10 होलसेल व्यापारी हैं। वह जब यहां से माल लेकर जाता है तो उन्हें वहां खाली करने की परमिशन नहीं मिलती। क्योंकि वहां पर भी 11 से 4 का टाइम फिक्स किया गया है। यह जिला बलौदाबाजार, भाटापारा आसपास के सभी गांवों को सामान का वितरण करता है किन्तु समय समाप्त हो जाने की वजह से उन्हें कठिनाई हो रही है। ऐसी स्थिति पूरे छत्तीसगढ़ की बनी हुई है इसलिए हर जिले में अलग-अलग समय निर्धारित किया जाना अति आवश्यक है जब सामानों की चैन बराबर रहेगी तो समाना पूर्ति करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी नहीं तो आने वाले समय में आवश्यक वस्तु की भी कमी कहीं-कहीं हो सकती है।
उन्होंने भूपेश बघेल से निवेदन किया है कि सभी जिला कलेक्टरों से को आदेशित किया जाए की व्यावहारिकता को ध्यान रखकर समय का निर्धारण करें और बाहर से आने वाली गाड़ियों को अनलोडिंग की पूरी सुविधा प्रदान की जाए उन्हें जबरदस्ती परेशान ना किया जाए।

Leave a Reply