खुड़मुड़ा मर्डर केस: बेटा ही निकला मर्डर का मास्टर माइंड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में 4 लोगों के हत्या का मामला सनसनी बना हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड परिवार का ही बेटा निकला। उसी ने ही योजना बनाकर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिस हत्याकांड ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। पाटन के खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मर्डर का मास्टरमाइंड एक बेटा गंगाराम सोनकर बताया जा रहा है। जायदाद के लालच में गंगाराम ने अपने परिवार को ही मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह चार एकड़ जमीन बतायी जा रही है। जिसे लेकर गंगाराम और परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर के बीच विवाद था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या की घटना हुई 21 दिसंबर 2020 को सामने आई थी. आरोपितों ने माता-पिता, बेटा व बहू को मौत के घाट उतार दिया था। 11 वर्षीय बच्चे को भी जान से मारने की कोशिश की गई थी। लेकिन वह बच गया था। उसे घायल अवस्था में घर से बरामद किया गया था. हत्याकांड की जांच के लिए 5 टीमें गठित की गई थीं। घटना 21 दिसंबर की थी जब पाटन के खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिला था। दरअसल बालाराम सोनकर गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में मकान बनाकर रह रहा था। बीते साल 21 दिसंबर की सुबह गांव वाले जब घर के पास से गुजरे तो घर की बहू कीर्ति का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर दरवाजा खोला गया तो अंदर परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, उनकी पत्नी दुलारी सोनकर और बेटे रोहित सोनकर की लाश घर के अंदर बनी पानी की टंकी से मिली. जबकि 11 वर्षीय पोता बेसुध पड़ा था। उसके सिर पर चोट थी।

Leave a Reply