पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के मिले शव, एसपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे

दुर्ग/ पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बठेना में आज एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर पर ही संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। घटना की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित हैं। एसपी ठाकुर ने कहा कि घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. आशीष वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी ली।

Leave a Reply