भाटापारा / कोरोना के सीधे संधान के तहत वैक्सीनेशन का आगाज हो गया है जहाँ प्रारंभिक चरण मे कुछ भ्रम एव भय के चलते लोगों के बीच विभिन्न कयासों के साथ फ्रंट लाईन वारियर्स को वैक्सीन की प्रथम खुराक मिलनें एवं प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं वैक्सीनेशन के लिए पहल के बाद अब साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन के बाद हालात बहुत कुछ बदलते हुए नजर आ रहें है।
भाटापारा में दिखती उत्साह की बानगी
1मार्च से साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरु हुई वैक्सीनेशन की प्रक्रिया देश के मुखिया द्वारा स्वयं वैक्सीनेशन करवा कर लोगों से इस दिशा मे सक्रियता की अपील के साथ शुभारंभ एक अच्छे प्रतिसाद की ओर बढ़ती हुई प्रतीत हो रही है, जिसकी बानगी बलौदाभाटापारा ज़िले मे भी उत्साह पूर्ण वातावरण के रुप मे देखने को मिल रही है, भाटापारा मे वैक्सीनेशन का आगाज 2मार्च से प्रारंभ हुआ, एवं प्रथम दिवस ही उत्साह का वातावरण देख़ने को मिला, एवं दो एवं तीन मार्च को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग टीकाकरण के लिए स्थानीय शक्ति वार्ड स्कूल में पंहुचे, यहां पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के 447 लोगों को अभी तक टीका लग चुका है जबकि दूसरा डोज 855 लोगों को लगाया जा चुका है वही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के छह लोगों को टीका लगाया जा चुका है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेंद्र माहेश्वरी ने जानकारी दी और बताया कि प्रतिदिन कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है
व्यवस्था मे कसावट जरुरी
टीकाकरण के प्रति लोगों के उत्साह की बानगी चार मार्च को भी नजर आयी, जिसके चलते शाम तक वैक्सीनेशन चलता रहा , साथ ही साथ टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों को कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, मसलन रजिस्ट्रेशन कराने की जगह मे ज्यादा भीड़ की स्थिति एवं सर्वर के धीमे गति के चलतें लोगों को कुछ परेशानियां होती हुई दिखी, जिसके चलते वैक्सीनेशन की व्यवस्था मे लगे लोगों को व्यवस्था बनाने के लिए कुछ जद्दोजहद का भी सामना करना पड़ा, परिस्थिति के आधार उपस्थित लोगों के बीच यही चर्चा रही कि आने वाले दिनों मे भीड़ थोड़ी और बढ़ सकती है, इस लिहाज से व्यवस्था मे और भी कसावट की दरकार है, जिससे टीकाकरण जैसे महती उद्देश्य की भी पूर्ति हो और कोरोना गाईड लाईन की सुनिश्चितता भी बनी रहे।
विप्र फाउंडेशन ने की लोगो से डोज लगवाने की अपील
1 मार्च से लगना चालू हुई कोविड 19 की वैक्सिन 60 साल की उम्र दराज लोगो से लगवाने की अपील विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कचरू प्रसाद शर्मा ने की है वही उन्होंने पहला डोज ले चुके लोगो से 28 दिनों बाद लगने वाले दूसरे डोज को भी अवश्य लेने की अपील की है।