छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स भाटापारा इकाई व्यापार की गतिविधियों के अलावा रचनात्मक कार्य करेगी

भाटापारा। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स भाटापारा की समस्त व्यवसायियों की एक बैठक भाटापारा के निजी होटल में संपन्न हुई. जिसमें प्रमुख रुप से किराना ,मनिहारी, मोबाइल, चश्मा ,हार्डवेयर ,पेंट ,सब्जी , मोटर पंप, बुक स्टोर ,मेडिकल , पान मसाला , फुट वियर ,आदि व्यापारी सम्मिलित हुए ।चेंबर ऑफ कॉमर्स की  मीटिंग की अध्यक्षता कुतुब भाई, विशेष अतिथि  शिवनारायण गुप्ता किराना व्यवसाई ,विशेष अतिथि राकेश ईदवानी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश मोदी के मुख्य आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम राकेश ईदवानी  ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा पोहा और दाल मिल में शासन की ओर से सब्सिडी मिलती थी जिसे की कैट के पदाधिकारीयो ने बंद करा दिया था । फिर चेंबर ने प्रयास करके सब्सिडी पुनः चालू करवाई। इसलिए व्यापारिक एकता की बहुत जरूरत है । भाटापारा कृषि उपज मंडी में भी कार्य में भुगतान में कई प्रकार की परेशानी का सामना हुआ। सभा को संबोधित करते हुए कुतुब भाई ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स 50 वर्ष पुरानी संस्था है और व्यापारिक हित में कार्य कर रही है इसलिए एकता पेनल के प्रत्याशियों  योगेश अग्रवाल  के  नेतृत्व में नानक गिदवानी लक्ष्मीनारायण सोनी को जीता करके चेंबर को मजबूत करना है । शिव नारायण गुप्ता ने चेंबर की गतिविधियों को बताते हुए चेंबर के एकता पेनल के प्रत्याशियों को अपना वोट देकर जिताने की अपील की।
 प्रकाश मोदी कार्य कार्यकारिणी सदस्य सभा को संबोधित करते हुए कहा आगामी समय में चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारिक हित में कार्य करते हुए रचनात्मक कार्य में भी ध्यान देगी प्रत्येक तीन माह में एक बैठक आयोजित की जाएगी जैसे स्वास्थ्य , पेयजल ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,  के माध्यम से कार्य कर एक अलग इतिहास रचेगी , भाटापारा चेंबर ऑफ कॉमर्स को पूरे छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ शाखा बनाने का प्रयास किया जाएगा। अभी वर्तमान में बलौदा बाजार भाटापारा जिला के लगभग 500 सदस्य हैं इसे 1000 तक किया जाएगा एवं आगामी चुनाव में वोट देने का सेंटर भाटापारा बनाने का प्रयास किया जाएगा। उपस्थित व्यापारी बंधुओं ने कई समस्याएं सबके सामने रखी इसका प्रकाश मोदी नानक गिदवानी,अमरजीत सलूजा , लक्ष्मीनारायण सोनी ने शीघ्र निराकरणकरने का आश्वासन दिया* ।
*एक समस्या मंगलवार व्यापार पूरा बंद हो चुका है, एक प्रतिनिधि मंडल  कलेक्टर से जाकर मिलेगा उसे हाप टाइम खोलने के लिए उन से निवेदन कर आगे कार्रवाई करेगा* ।
सभा का संचालन अमरजीत सलूजा ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश ईदवानी,शिवनारायण गुप्ता,अनिल जसवाल, सुनील दुबे ,प्रकाश पंजवानी,दीपक थदवानी,राजकुमार भोजवानी,जितेंद्र गुप्ता(श्याम फ़ोटो),लक्ष्मी किराना ,महामाया पान मसाला,लक्ष्मी जर्दा सेंटर,परी टेलीकॉम,डाबी सलूजा,पूरन लाल पंजवानी,कैलास ईदवानी,जयराम दास, पंकज जैन, संतोष अग्रवाल, मनीष ईदवानी,राकेश ईदवानी,मंजीत सलूजा,मनीष दवे,गुरुदेव स्टोर,अमित अग्रवाल,दीदी गरमेंट,आलोक मोदी,नवल लाहोटी,विजय कामनानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply