महाशिवरात्रि पर निकलेगी शिव बारात एवं होगा रुद्राभिषेक

भाटापारा/ जय भोले कांवरिया संघ द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी देवादि देव महादेव की विशाल बारात निकाली जावेगी जो सतीमन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण कर शिवमंदिर मारवाड़ी कुँआ संजय वार्ड तक जाएगी बारात स्वागत के उपरांत रात्रि 7 बजे से 51 जोड़ो के द्वारा भगवान शंकर के पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक विद्वान पंडितों द्वारा संम्पन्न कराया जावेगा ।
इस महापर्व को मनाने हेतु गत दिनों कांवरिया संघ की बैठक श्याम स्नेह एजेंसी में हुई जिसमें कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए समस्त आयोजनों को विशेष सावधानी रखते हुए सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया जिसमें विशाल शिव बारात को छोटा स्वरूप प्रदान किया गया है जिसमे सीमित संख्या में झांकी, बैंडबाजा, व मानस मंडलियों को आमंत्रित किया गया है । 101 जोड़ों के द्वारा होने वाले पार्थिव शिवलिंग पूजन व रुद्राभिषेक को भी 51 जोड़ों तक सीमित किया गया है ।
ज्ञात हो कि शिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष जय भोले कांवरिया संघ द्वारा नगर में जो विशाल शिव बारात निकली जाती है उसका इंतजार शिव भक्तों को पूरे वर्ष परियंत्र रहता है सुसज्जित रथ पर भगवान शंकर दूल्हे के रूप में विराजित रहते है एवं दूसरे रथ पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से किसी एक ज्योतिर्लिंग की सुंदर झांकी अनायास ही मन को अपनी ओर आकर्षित करती है सैकड़ो की संख्या में नगरवासी बाराती के रूप में सम्मलित होकर नगर भ्रमण करते है जिनका नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह जगह जलपान व पेय पदार्थ पिलाकर स्वागत किया जाता है ।रुद्राभिषेक की सारी पूजन सामग्री संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाती है इस वर्ष रुद्राभिषेक का आयोजन माहेश्वरी भवन शिवमंदिर मारवाड़ी कुंआ संजय वार्ड में होगा ।
इन सभी तैयारियों के संदर्भ में रखी गई बैठक में प्रमुख रूप से शिवाकांत मिश्रा, बृजकिशोर अग्रवाल, अजय गुप्ता, विपिन अग्रवाल, गोपाल पुरोहित, प्रकाश शर्मा,हीरा मन्धान, धनजंय गुप्ता, मुकेश बालानी, रामजी जोशी , रवि गुप्ता, संजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मोहन साहू,दीपक मल,संदीप मल, नन्दन शर्मा,पिंटू भृगु एवं हरगोपाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply