भाटापारा। नगर पालिका परिषद भाटापारा के द्वारा नगर के एकमात्र मोती गार्डन को पुनः आम जनों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है. यह उम्मीद की जा रही है कि गार्डन दो-तीन दिनों के अंदर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. गार्डन को लेकर गार्डन में नए सिरे से रंग रोगन साफ सफाई फव्वारा लाइट इत्यादि लगवाई जा रही है और गार्डन को नया स्वरूप नया कलेवर दिया जा रहा है. इस मामले में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलूजा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गार्डन को नया स्वरूप दिया जा रहा है और यह लोगों के लिए कार्य पूरा होते ही शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि गार्डन तो आम लोगों के लिए शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा, लेकिन लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा अर्थात उचित दूरी बनाए रखना भीड़ भाड़ नहीं करना और मास्क का उपयोग अनिवार्य करना होगा. बता दे की अनलॉक की प्रक्रिया निरंतर जारी है परंतु वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 के पेशेंट भी निकल रहे हैं जिससे सावधानी बरतना जरूरी होगा नगर के लोगों के द्वारा अनेकों बार नगर के एकमात्र गार्डन को प्रारंभ किए जाने की मांग की जा चुकी है. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए ही गार्डन की साफ-सफाई रंग रोगन लाइट इत्यादि की व्यवस्था पालिका के द्वारा की जा रही है और इसके पूरा होते ही गार्डन आम लोगों के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा।
भाटापारा के एकमात्र मोती गार्डन को पुनः आम जनों के लिए खोलने की तैयारी
