भाटापारा। जिला यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न सड़को पर पिछले 4 दिनों में ताबड़तोड़ चलानी कार्यवाही करते हुए 333 प्रकरणों में 1 लाख 11 हजार 4 सौ रूपये का समंस शुल्क की वसूली की गई। जिला यातायात पुलिस में निरीक्षक के रूप में प्रमोद कुमार सिंह की तैनाती के बाद से यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है जिसका बुद्धजीवी वर्ग ने स्वागत करते हुए जान मॉल की सुरक्षा के दृस्टि से इसे कारगर कार्यवाही बताया है।
पिछले चार दिनों से भाटापारा सिमगा के विभिन्न मार्गो सहित जिले की प्रमुख सड़को पर जिला यातायात पुलिस एवं भाटापारा यातायात की पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा विभिन्न हिस्सों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।लगातार 4 दिनों में 333 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिनसे 111400 रूपये शमन शुल्क के रूप में वसूला गया। लगातार एक माह तक यातायात सुरक्षा माह का आयोजन यातायात पुलिस के द्वारा किया था और हम लोगों को जागरूक करने हेतु प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और समझाइश दी गई इसके बाद यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के निर्देश पर भाटापारा में पिछले 4 दिनों से जिले के यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में धुआंधार कार्यवाही की गई इसके साथ ही पकड़े गए लोगों को समझाइश भी दी गई है । शुक्रवार शनिवार के बाद रविवार सोमवार को फिर से कार्यवाही सुबह से ही प्रारंभ कर दी गई जिसमें तरेंगा रोड बलोदा बाजार रोड एवं बब्बू होटल चौक के पास कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।रविवार को भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाने दोपहिया वाहनों में तीन सवारी चलने वाले बिना नंबर की गाड़ी चलाने वाले बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही कर समन शुल्क वसूला गया सोमवार को पुनः कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया। प्रकरण में दो मामले को कोर्ट में पेश किया गया जिसमें एक मामला आपत्कालीन गाड़ी को साइड नहीं दिए जाने पर था जबकि दूसरा मामला ड्रिंक करके गाड़ी चलाने को लेकर था जहां एक मामले में ₹10000 जुर्माना हुआ तथा दूसरे मामले में माननीय न्यायाधीश ने ₹15000 का जुर्माना किया। इस दौरान जिले के यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने स्वयं लोगों को विशेष रूप से समझाइश दी की वे लोग यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें इससे सभी के लिए ठीक रहेगा । रविवार को नल टंकी चौक के पास जिला यातायात विभाग के निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा कार्यवाही की गई ।पूरी कार्रवाई जिला यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई,इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से भाटापारा यातायात के प्रभारी संजीव सिंह राजपूत सहायक उप निरीक्षक नेतराम वर्मा नवीन शुक्ला धनेश्वर दुबे अश्वनी कन्नौजे अमरजीत ध्रुव जितेंद्र राजपूत भूपेश यादव दिलीप पांडे वीरेंद्र महिलांगे कमल कवर ललित वर्मा लक्ष्मी प्रसाद यादव इत्यादि का विशेष योगदान रहा। यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने जिले के सभी दुपहिया फोर वीलर वाहन चालको से यातायात नियमो का अपना और अपने परिवार की सुरक्षा की दृस्टि से पालन करने की अपील की है।