भाटापारा। भाटापारा के टाइपिंग और फोटोकॉपी व्यवसायी गुमाश्ता वालों की दहशत के चलते अपनी दुकानें मंगलवार को नहीं खोल पा रहें हैं,जिनके चलते हैं आम नागरिकों को फार्म, स्टॉम्प पेपर, फोटोकॉपी इत्यादि के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि गुमाश्ता एक्ट के तहत टाइपिंग फोटोस्टेट की दुकानों का लाइसेंस रविवार बंद बनाया गया है, क्योंकि सभी शासकीय कार्यालय,बैंक,बीमा,स्कूल, रजिस्ट्री आफिस जनपद कार्यालय इत्यादि रविवार को बंद रहते हैं और मंगलवार को खुली रहती है। अब चूँकि गुमाश्ता वाले फोटोस्टेट और टाइपिंग व्यवसायियों को मंगलवार बंद रखने अन्यथा चालान करने की बात कहते हैं जिसके कारण व्यवसायियों को अपनी दुकानें मंगलवार और रविवार 2 दिन बंद करनी पड़ रही है । इससे सबसे ज्यादा असुविधा आम नागरिकों को हो रही है, क्योंकि मंगलवार बंद होने के कारण आम नागरिकों के कई शासकीय कार्य अटक जाते हैं।
टाइपिंग फोटोस्टेट व्यवसायियों ने अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा एवं जिलाधीश को आवेदन देकर निवेदन भी किया था कि आम नागरिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए टाइपिंग फोटोस्टेट की दुकानों को मंगलवार को खोलने की अनुमति दी जाए लेकिन आज पर्यंत इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते व्यवसायियों को मंगलवार को अपनी दुकान बंद करनी पड़ रही है। जनपद ऑफिस के सामने स्थित दुकानें शनिवार, रविवार और मंगलवार 3 दिन बंद रहती है। नागरिकगण टाइपिंग फोटोस्टेट के लिए व्यवसायी के घर तक पहुंच जाते हैं कि दुकान खोलिए।
भाटापारा के टाइपिंग फोटोकॉपी व्यवसायियों ने प्रशासन से पुनः निवेदन किया है कि इस दिशा में त्वरित निर्णय लेते हुए फोटोकॉपी व्यवसायियों को मंगलवार को दुकानें खोलने के अनुमति प्रदान करें, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही फोटोस्टेट व्यवसायी भी बिना दहशत के अपनी दुकानें संचालित कर सकें।