मास्क नहीं लगाने वाले 123 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 12300 रुपए वसूला गया जुर्माना

भाटापारा। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर लोगों में बढ़ती जा रही लापरवाही को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क  के घूमते पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 123 लोगों के खिलाफ मास्क नहीं लगाने के कारण कार्रवाई की गई और उनसे जुर्माने के रूप में 12300 रुपए वसूल किए गए । इसके अतिरिक्त गुमास्ता एक्ट का पालन नहीं करने एवं मंगलवार को दुकान खुली रखने पर चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई और उनसे ₹5000 जुर्माना वसूल किया गया। बस स्टैंड चौक  पर चलाए गए इस अभियान में नगरपालिका की टीम सक्रिय रही मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण का प्रभाव फिर से दिखाई देने लगा है जिसके चलते प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि प्रतिदिन नगर पालिका परिषद की टीम के द्वारा अभियान चलाया जाएगा मंगलवार  को चलाए गए इस अभियान में मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी स्वच्छता निरीक्षक रविंद्र शुक्ला नगर पालिका परिषद के कन्हैया ठाकुर विकास वैष्णव सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply