भाटापारा/ छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नामांकन जमा कर दिया है। इस दौरान उनके साथ समाज के काफी लोग उपस्थित थे।
विदित हो की छ ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्दीय अध्यक्ष का चुनाव अगले माह की 4 अप्रैल को होना है। इस चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया भी चालू हो गई है और श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करते हुए समाज के प्रबुद्धजनों के साथ रायपुर स्थित समाज के केंद्रीय कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। विदित हो की समाज में केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है। जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को होने वाले केंद्रीय अध्यक्ष चुनाव के साथ समाज के 10 राजो में से 6 राजो के राजप्रधान के लिए भी चुनाव होगा. जिन 6 राजो के राजप्रधान के लिए भी चुनाव होना है उनमे रायपुर,दुर्ग,धमधा, तिल्दा,पलारी और बलौदाबजार बताये जाते है। केन्दीय अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर नामांकन दाखिल करने के पश्चात श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने अपना चुनावी प्रचार प्रसार भी और तेज कर दिया है।