भाटापारा। नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के द्वारा शुक्रवार को भाटापारा मैं अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई बता दें कि भाटापारा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग अवैध रूप से प्लाटिंग करने का कार्य कर रहे हैं इस संदर्भ मैं अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों को पूर्व में नोटिस जारी की गई थी किंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया गया था जिसके चलते शुक्रवार को 11 अलग-अलग स्थानों पर प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ प्रारंभिक कार्रवाई की गई है इसमें पटपर ओरेठी धौराभाठा हथनी पारा पेंड्री और तरेगा में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी जिनको पूर्व में नोटिस जारी किया गया था किंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई जवाब प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है इस कार्रवाई में नगर निवेश के सहायक संचालक बीएल बांधे सहित तहसीलदार ज्योति मसीयारे नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल नगर निरीक्षक विजय चौधरी सहित राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को मामूली व प्रारंभिक कार्रवाई की गई है किंतु यदि शासन के नियमों का पालन इनके द्वारा नहीं किया जाता है तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके अतिरिक्त कार्यवाही का सिलसिला आगे भी जारी रहने के संकेत मिले हैं।
वर्जन
नोटिस देने के बाद भी इन लोगों के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया जिससे कारण कार्रवाई की गई है और अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
बीएल बांधे सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश जिला बलौदा बाजार भाटापारा