केतुमान साहू जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बने

भाटापारा/ क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता और अंचल के सबसे बड़े ग्रामो में सुमार तरेंगा के पूर्व सरपंच तथा वर्तमान भाटापारा जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता मनोहर साहू के सुपुत्र केतुमान साहू को जिला कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता बनाया गया है। उनकी यह नियुक्ति अभी हाल में घोषित हुई जिला कार्यकारणी में की गई।केतुमान के प्रवक्ता बनने पर क्षेत्र के कांग्रेसजनों में अपार हर्ष है और उन्हें बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के द्वारा बनाई गई जिला कार्यकारिणी की प्रदेश कांग्रेस के द्वारा अनुमोदित सूचि में अंचल के युवा नेता केतुमान साहू को जिले में मिडिया प्रवक्ता की जवाबदारी सौपी गई है। इस सूचि के जारी होते ही केतुमान को जिले की टीम में अहम जवाबदारी मिलने से अंचल के लोगो में अपार ख़ुशी देखी गई। छात्र जीवन से एनएसयूआइ अध्यक्ष बनने के बाद सेअंचल में छात्रो एवम युवा कांग्रेस के लोगो को साथ लेकर कांग्रेस संग़ठन को मजबूती और गतिशील प्रदान करने वाले केतुमान साहू को दाऊ ताहुतदार कल्याण सिंह के गृह ग्राम तरेंगा के ग्रामीणों ने मिलनसार युवा केतुमान को तरेंगा पंचायत की बागडोर सौपते हुए उन्हें तरेंगा का सरपंच बनाया था और सरपंच कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा गॉव के विकास की लिए किये गए कार्य को आज भी ग्रामीण जन उनकी भूरी भूरी प्रंशशा करते रहते है। ग्राम तरेंगा में उनके द्वारा बनाया गया प्रवेश द्वार हो या पानी टँकी का निर्माण हो या गॉव की लो वोल्टेज की समस्या हो,छात्र छात्राओ के लिए शालाओ में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण की बात हो या स्कूल का उन्नयन हो सभी कार्यो को अपने सरपंच कार्यकाल में बखुबी पूरा कराया था।

कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्त्ता और कांग्रेस के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले केतुमान साहू के द्वारा कांग्रेस संग़ठन की मजबूती के लिए लगातार किये जा प्रयास के फलस्वरूप इस बार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने अपनी कार्यकारिणी में जिला कांग्रेस का प्रवक्ता नियुक्त किया है। अपनी इस नियुक्ति के लिए केतुमान साहू ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर,छाया विधायक सुनील माहेष्वरी के प्रति ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका अभार जताया है और विश्वास दिलाया है की उन्हें जो जवाबदारी सौपी गई है उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इस बीच अंचल के युवा केतुमान साहू को जिले में महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलने पर उन्हें लगातार बधाई सन्देश मिल रहे है एवम कांग्रेस परिवार में अपार हर्ष देखा जा रहा है।

Leave a Reply