जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने किया आयरन फैक्ट्री का जमकर विरोध, फैक्टरी नहीं लगाने की मांग

भाटापारा। भाटापारा ब्लाक के ग्राम बकुलाही एवं धौराभाठा में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड स्टील रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड द्वारा पर्यावरण स्वीकृति हेतु छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने आयरन फैक्ट्री का जमकर विरोध किया है और फैक्टरी नहीं लगाने की मांग रखी है इस दौरान ग्राम बकुला ही धौराभाठा मोपकी निपनिया भरतपुर मौका और आसपास के ग्रामीणों ने पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज कराया है इस दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि कंपनी ने लोगों को अंधेरे में रखकर जनसुनवाई करवा रही है हम क्षेत्रवासी किसी भी तरह की कंपनी लगाने के पक्ष में नहीं है ग्राम बमलाई के ग्रामीणों ने कंपनी पर बड़ा आरोप लगाया है कि निस तारीख की जमीन चारागाह गठान घास जमीन तालाब के जमीनों को अधिग्रहण कर लिया तथा इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा दलालों के माध्यम से किसानों की जमीनों को औने पौने दामों में खरीदा गया है विरोध करते हुए ग्रामीणों ने एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है कहां है कि आयरन फैक्ट्री के लगने से आसपास के खेत खराब होंगे और फसल नहीं हो पाएगी इस जनसुनवाई का भाटापारा के ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंडावी ने समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी तरह तरह की कंपनी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी और ग्रामीणों के साथ गांव के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा काफी बड़ी संख्या में गांव वासी क्षेत्रवासी इस दौरान में उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से दिनेश तिवारी समय लाल ध्रुव बकुला ही नरेश नेताम जनपद सदस्य सरपंच कामता रावत अनिल कुमार वर्मा उपसरपंच निपानिया सुरेश ठाकुर पूर्व सरपंच निपनिया जीतू ठाकुर लखन वर्मा नरेश मेरी कमल निर्मलकर बसंत देवांगन जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोलू गुप्ता नरसिंह नेताम कुशाल ध्रुव संतराम ध्रुव सुनील ध्रुव राम दुलारी बाई सतवंतीन ध्रुव कुमारी बाई राखी ध्रुव कौशल साहू सुरेंद्र वैष्णव विनोद देवांगन नरेंद्र वर्मा अशोक मरकाम हीरा सिंह ध्रुव नरसिंह ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन क्षेत्रवासी जन मौजूद थे।

Leave a Reply