ग्राम तरेंगा में 15 दिविसीय निः शुल्क जूडो , कराते , आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न

भाटापारा। मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में ग्राम तरेंगा में 15 दिविसीय निः शुल्क जूडो , कराते , आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष  अश्वनी शर्मा का मार्ग दर्शन निरंतर मिलता रहा जिसमे ग्राम तरेंगा के महिलाओं एवं बालिकाओ के साथ – साथ छोटे -छोटे बच्चों को आत्म रक्षा के गुण सिखाये गए जिसके समापन समारोह में अतिथि के रूप में  सतीष सोनी ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष, दशरथ आडिल उपसरपंच, सतीश तलरेजा (मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के संयोजक एवं पूर्व पार्षद ), धनेश साहू पंच , शिव आडिल , हरिचरण यदु थे । इस अवसर पर मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट कोच पी.सुरेश राव के नेतृत्व में मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के ब्लैक बेल्ट अभय केशरवानी, यशवंत ध्रुव ,राहुल शर्मा , भीषम वर्मा,  शुभम तिवारी , नेहा वर्मा ,ने जूडो का डिमोस्ट्रेशन दिया तथा ग्राम के खिलाड़ियों को आत्म रक्षा के साथ – साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया समापन समारोह में श्री सतीश सोनी जी  ने सभी खिलाड़ी को संबोधित करते हुए कहा कि आप खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर ग्राम तरेंगा का नाम रोशन करें तथा सभी खिलाड़ियों को हर संभव मदद की बात कही तथा ग्राम तरेंगा के जूडो खिलाड़ी नेहा साहू ( ब्लू बेल्ट ) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त की इस अवसर पर खिलाड़ियों में सोमेश सिन्हा , विक्रांत रजक , युवराज साहू , अन्नपूर्णा  देवांगन ,अमन जांगड़े  , विभांशु मिश्रा , श्रद्धा ठाकुर , स्वेता साहू , हेमलता साहू , बलराम यादव , यश साहू , नीतू वर्मा , ज्योति देवांगन , साक्षी चौहान , गणेश पाल ,  प्रियंका जांगड़े , साक्षी यादव आदि खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Leave a Reply