भाटापारा। भाटापारा मे यातायात सप्ताह मे फिजियोथेरेपी एवं फिटनेस शिविर का दिनांक 5 एवं 6 फरवरी दो दिनों का शिविर का आयोजन किया गया है । शिविर मे कोरोना के कारण सांस लेने मे परेशानी, कोरोना के कारण शरीर मे जकड़न, घुटनों एवं जोड़ो मे दर्द, पुराना गठिया वात, स्लिप डिस्क, हाथों पैरों मे झुंझुनी, गर्दन कमर की नस दबना, लकवा एवं फिजियोथेरेपी से सम्बंधित रोगों का निःशुल्क इलाज एवं परामर्श फिजिथेरेपिस्ट डॉ सुधाकर शर्मा द्वारा किया जायेगा। शिविर मे पंजीयन यातायात थाना तथा बस स्टैंड मे पहले से करा लेवे।
भाटापारा में फिजियोथेरेपी और फिटनेस शिविर 5-6 को
