भाटापारा/ थाना भाटापारा शहर में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 8 वर्ष की बालिका को आरोपी कैलाश गुप्ता मुंह दबाकर गंदी नीयत से पकड लिया था । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 354(क),365 भा.द.वि, 8,10 पाक्सो अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया । पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला के द्वारा महिला एवं बच्चो के साथ हुये आपराध पर कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिस पर वरिष्ट अधिकारी के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में आरोपी कैलाश गुप्ता पिता पीताम्बर गुप्ता, उम्र 38 वर्ष, निवासी नयापारा वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
बालिका के साथ छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
