भाटापारा । एकलव्य एकेडमी स्कूल में 72वें गणतंत्रदिवस के उपलक्ष्य पर एकलव्य के छोटे छोटे बच्चों की सलाद बनाने की आनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ये प्रतियोगिता ‘गणतंत्र के तीन रंग’ विषय पर आयोजित थी। बच्चों को सलाद बनाने के लिये फल व सब्जी के उपयोग की अनुमति थी। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई प्रथम नर्सरी से यूकेजी व द्वितीय, कक्षा प्रथम से तृतीय। कुल 67बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।बच्चों ने अचंभित करने वाले सलाद डेकोरेशन किए जिसमें सरदार भगत सिंह,तिरंगा झंडा,महात्मा गांधी,भारत का नक्शा,तिरंगा केक व तीन रंगो उपयोग करते हुए बच्चों ने कई जानवरों सहित पेड़ पौधे व अन्य अनेक प्रकार की सलाद की थाल सजाए थे।बच्चों व अभिभावकों की मेहनत अद्भुत व अचंभित करने वाली थी छोटे छोटे बच्चों की मेहनत व लगन के लिए स्कूल प्रबंधन सभी बच्चों के सांत्वना पुरस्कार की घोषणा करते हुए स्कूल के प्राचार्य रोशन शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्जवल भविष्य कामना की।