लायंस कान्वेंट मे गणतंत्र दिवस मना

भाटापारा। नगर के अंग्रेजी माध्यम लायंस कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे गणतंत्र दिवस शासकीय निर्देशानुसार मनाया गया। कायर्क्रम का शुभारंभ गांधी, अंम्बेडकर, भारत माता, माँ सरस्वती की प्रतिमाओ के ऊपर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम मे धव्जारोहण लायंस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष  जयप्रकाश अग्रवाल ने किया गया। तत्प्रश्चात अपने उद्बोधन मे 72 वे गणतंत्र दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला । उक्त कार्यक्रम मे  नरेंद्र भूषाणिया (सरंक्षक) सचिव कलाराम वर्मा , गिरधर गोविंदानी , मुकेश थारानी, डॉक्टर विमल त्रिपाठी ,दिनेश बजाज , राजेश अग्रवाल, सूरज गुप्ता, डॉक्टर सुधाकर शर्मा, प्राचार्य डाक्टर एस के शुक्ला एवं समत्र्त शिक्षक गण उपस्थिति थे।

Leave a Reply