गणतंत्र दिवस पर नगर के पत्रकारों का किया गया सम्मान

भाटापारा। 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ भाटापारा में अध्यक्ष  रघुनाथ प्रसाद पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के पश्चात सुभाष बाजार स्थित पेंशनर भवन में कोरोना वारियस के रूप में नगर के गणमान्य पत्रकारों का सम्मान किया गया।  इस सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचल के ख्याति नाम साहित्यकार  बलदेव भारती ने अपने कर कमलों से पत्रकार गण सर्वश्री नंदकिशोर शर्मा, संजीव तिवारी ,संतोष अग्रवाल ,मुकेश शर्मा, सत्यनारायण पटेल एवं शंकर सोनी का श्रीफल शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। सम्मानित पत्रकारों में से  सत्यनारायण पटेल ने कोरोनावारियस के रूप में किसी संघ के द्वारा प्रथम बार नगर के पत्रकारों को सम्मानित किए जाने पर छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ भाटापारा के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया ।वरिष्ठ पत्रकार  नंदकिशोर शर्मा ने राष्ट्रीय पर्व को विभिन्न प्रकार के समारोहों के साथ मनाए जाने की परंपरा जारी रखने के लिए पेंशन धारी कल्याण संघ की सराहना करते हुए उपस्थित जनों को कानून का पालन करने ,यातायात के नियमों के साथ अपने आप को सुरक्षित रखने की सलाह दिया। तहसील अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पटेल ने कोरोना गीत — पूरे साल जिसकी चर्चा, महामारी असुर कोरोना—गाकर लोगों को सचेत किया । आसाराम अनंत, आर के वर्मा, दिलीप सिंह बिसेन, बीआर चंदेल, रमेश कुमार वर्मा, रामशरण सेन ,राजाराम यादव, सालिक राम साहू, एवं सेवाराम वर्मा ,ने भी गीतों ,कविताओं एवं विचारों के माध्यम से भाव प्रकट किए। मुख्य वक्ता के रूप में  बलदेव भारती जी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए अमर शहीदों को अपने मुक्तकों के माध्यम से भावुक हृदय से याद किया ।अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर गणमान्य पत्रकारों के साथ बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply