अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए श्री अखंड राम नाम सप्ताह मंडल ने रखी बैठक, सात लाख की राशि बैठक में ही एकत्र

भाटापारा । अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह हेतु नगर के श्री अखंड राम नाम सप्ताह मंडल के द्वारा विभिन्न संगठनों की बैठक माहेश्वरी भवन में रखी गई जिसमें कि लगभग सात लाख की राशि बैठक में ही उपस्थित सदस्यों के मध्य ही एकत्रित हो गई ।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जिसभगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की कल्पना हमारी कई पीढ़ियां देखा करती थी उनका सपना अब पूरा होने जा रहा है ।  ढांचे को 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों के द्वारा ध्वस्त किया गया जिनमें भाटापारा से भी वे स्वयं अपने 50 साथियों के साथ कार सेवा में गए थे इस कार सेवा में अनेक लोग शहीद भी हुए जिनमें कोलकाता के एक ही परिवार के कोठारी बंधु भी थे
 शर्मा ने कहा कि खुदाई के पश्चात मिले मंदिर के सबूतों से सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के निर्माण केपक्ष में फैसला दिया जिसके निर्माण का कार्य प्रशस्त हो चुका है जिसका भूमि पूजन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतों की उपस्थिति में 5 अगस्त 2020 किया  हैऔर जिसके निर्माण में लगभग 11 सौ करोड़ का खर्चा आना है जिसे कि देश के कुछ लोगों के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है परंतु मंदिर निर्माण समिति ने तय किया है कि जिस तरह से 1990 में अयोध्या के मंदिर लिए शिला पूजन गांव गांव में की गई थी उसी तरह से पूरे देश के प्रत्येक नागरिकों से  इसमें सह भा गीता हो इसीलिए मंदिर निर्माण समिति ने ₹10 से लेकर 1000 के कूपन दिए हैं और उसे बड़ी राशि आप चेक के द्वारा भी दे सकते हैं। शर्मा ने कहा कि यह भाजपा का ही कार्य नहीं है अपितु यह तो  समूचे हिंदू समाज का कार्य है इस पुनीत कार्य में मध्य प्रदेश के कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी एक लाख की राशि का सहयोग दिया है आप सब इसमें हिस्सा लेवे शर्मा की अपील पर बैठक में विभिन्न संगठनों से आए हुए लोगों ने सात लाख की राशि तत्काल देने की घोषणा की और बाकी की राशि के लिए यथोचित सहयोग देने का आश्वासन दिया । शर्मा ने कहा कि मंदिर निर्माण समिति ने तय किया है कि 31 जनवरी को समिति के सदस्य प्रत्येक घरों में जाएंगे और लोग इसमें सहयोग कर मंदिर निर्माण में यश के भागी बने इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं संस्थाओं के प्रमुख एवं विभिन्न संघों के प्रमुख उनके सदस्य गण तथा निर्माण समिति के सदस्य गण भी उपस्थित थे

Leave a Reply