ग्राम पंचायत राजाढार अलेसुर में गौठान का भूमि पूजन व क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

भाटापारा।  विकासखंड भाटापारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजाढार अलेसुर में बनने वाले गौठान का भूमि पूजन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश निगम मंडल के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गणेश ध्रुव, , जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यनारायण ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमर मंडावी, उपस्थित रहे । इस अवसर पर निगम मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल का अपना अलग महत्व है  स्वस्थ शरीर के लिए  खेल का जीवन में होना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को हमेशा ही खेल भावना से खेल खेलने की अपील की। उपस्थित लोगों को प्रदेश कांग्रेस के सचिव  गणेश सिंह ध्रुव जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि सत्यनारायण ठाकुर एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेश के अध्यक्ष अमर मंडावी ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में बनने वाले गौठान  की उपयोगिता के बारे में एवं छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी   और खेल के महत्व को बताते हुए कहे कि स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी है उपरोक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच, उपसरपंच, पंच गण गांव के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply