भाटापारा। महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक का गुरुवार को सिमगा में आगमन हुआ। इस अवसर पर सिमगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तीसरी बार अध्यक्ष बने के के नायक के नेतृत्व में किरणमयी नायक का द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित कांग्रेस जनों एवं आम लोगों को श्रीमती नायक ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार गांव गरीब एवं किसान खेत में लगातार कार्य कर रही है । इस अवसर पर वहां पर उपस्थित महिलाओं ने महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नायक को ज्ञापन भी सौंपा । मौके पर निगम मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल, सिमगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के के नायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील माहेश्वरी, जिला पंचायत सदस्य रमेश धृत लहरे, रामविलास साहू, शैली भाटिया, दशरथ चंद्राकर, भागवत सोनकर, लक्ष्मी पांडे, लखन देवांगन, तिलक देवांगन, सुनीता यादव कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का सिमगा आगमन पर जोरदार स्वागत
