भाटापारा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात शाखा पुलिस भाटापारा के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन चालकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. जिसमे कुल 50 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण डॉक्टरों के द्वारा किया गया एवं वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई. यातायात शाखा के प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रतिदिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित कर के लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु समझाई दी जा रही है एवं जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों में यातायात के संबंध में अवरनेशलाने की जरूरत है. संजीव सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से सभी लोगों को इसका लाभ मिलता है इसलिए उन्होंने सभी संबंधित वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है. साथ ही चौकों पर लगे सिग्नलओ के अनुसार चलने की बात कही है.
Attachments area