भाटापारा। छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी गयी जिसमे विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई व छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 वर्ष तक बढ़ाया गया जिसका समर्थन ध्वनिमत के साथ किया गया।साथ ही आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी गयी जिसमे वैष्णव समाज के महापुरुषों की जयंती हर जिले में मनाने,महापुरुषों के नाम पर पुरस्कार देने व विधवा माताओं,बहनों के रोजगार हेतु प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह बनाने की घोषणा कार्यकारिणी की बैठक में रखी गयी।
उक्त आयोजन में श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव(प्रदेश अध्यक्ष), राकेशदास वैष्णव(प्रदेश महासचिव), सुरेंद्र बैरागी(प्रदेश कोषाध्यक्ष),श्रीमती सत्यभामा वैष्णव,प्रतुल कुमार वैष्णव,देवकुमार निर्वाणी,इन्द्रदास वैष्णव,अजयदास वैष्णव, व अन्य प्रदेश कार्यकारिणी,जिलाध्यक्ष,महिला व युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।