मंदिर निर्माण निधि: समर्पण राशि का चेक कटा

भाटापारा।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान भाटापारा खंड का शुभारंभ मांवली माता मंदिर प्रबंधन समिति सिंगारपुर के नाम से प्रथम रसीद काट कर समर्पण राशि का चेक लिया गया । साथ ही ग्राम मल्दी से श्रीमती सावित्री बाई वर्मा, नंदकुमार ध्रुव, बिसरुराम वर्मा, शत्रुहरण वर्मा, गंगाराम देवंगान, ग्राम टोनाटार से शिवकुमार वर्मा (ग्राम सेवक), विद्यार्थी समर्थक एवं कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष शुभम वर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक रवि कुमार वर्मा, एवं सिंगारपुर के दानदाताओ ने राशि समर्पण किया।

इस अवसर पर मांवली माता मंदिर प्रबंधन सिमिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीनदयाल(रामू) साहू, कोषाध्यक्ष/सचिव हरनारायण दुबे, एवं सदस्यगण प्रदीप अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, किशोर गुप्ता, श्रीमती शांतीदेवी अग्रवाल, मुकेश सोनी, राधेश्याम ध्रुव, एवं विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष सुशील भुषनिया, उपस्थित रहे।

उपयुक्त समर्पण राशि भाटापारा खण्ड अभियान संयोजक रवि कुमार वर्मा एवं सह.सयोजक शुभम वर्मा को प्राप्त हुई ।

Leave a Reply