भाटापारा। मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय आध्यात्मिक व समाज सेवी संस्था है ,सुविख्यात समाजसेवी सतपाल महाराज की प्रेरणा से 3 जनवरी से 17 जनवरी 2021 तक एक अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में वृद्ध आश्रम, कुष्ठ आश्रम, अनाथालय ,रैन बसेरा ,नेत्रहीन विद्यालय, झुग्गी – झोपड़ी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को आवश्यकतानुसार राहत सामग्री वितरित की गई
समिति द्वारा छत्तीसगढ़ में 6 आश्रम के अंतर्गत 26 केंद्रों में 677 लोगों को एवं पूरे भारतवर्ष में 25 राज्यों के 295 केंद्रों पर 16435 लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार राहत सामग्री जैसे- व्हीलचेयर, स्वास्थ्य उपकरण, हीटर ,दवाइयां, चाय की केतली, गरम कपड़े, जूते व खाद्य सामग्री आदि वितरित किए गए।
इस अभियान में मानव उत्थान सेवा समिति के संत – महात्मागण, कार्यकर्तागण तथा मानव सेवा दल के स्वयं सेवकों की सक्रिय भूमिका रही।