कुनबी समाज महासंघठन का वार्षिक कैलेंडर व थैले का विमोचन

भाटापारा।प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ़ की भाटापारा शाखा द्वारा कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ़ का वार्षिक कलेंडर एवं थैले का विमोचन भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा के हाथों किया गया है। विधायक शर्मा ने 24 जनवरी को होने वाले सामाजिक कार्यक्रम आने का निमंत्रण स्वीकार कर अधुरे कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ़ भाटापारा शाखा के भवन को पुरा करने के लिए आश्वासन दिया है।साथ पालिथिन मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए, प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ़ की प्रशंसा की है और अपनी ओर से समाज कल्याण के लिए हर संभव मदत करने की पेशकश की है। विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रंजीत भाऊ मुनेश्वर एवं भाटापारा अध्यक्ष प्रेम भाऊ बोहरे , कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश ब्राम्हणकर , उपाध्यक्ष प्रकाश बागडे, रिषम बहेकार, तथा वरिष्ठ नागरिक श्रीमती सायत्राबाई वाढई, रजनी मुनेश्वर, सिमा बोहरे और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply