ग्राम टेहका में आदिवासी युवा संगठन द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह का शहीद दिवस मनाया गया

भाटापारा। ग्राम टेहका में आदिवासी युवा संगठन के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह जी का शहीद दिवस ग्राम व आदिवासी समाज के द्वारा  मनाया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे गणेश सिंह ध्रुव प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच पति रिखी राम ध्रुव, विशेष अतिथि के रुप में पूर्व सरपंच अमर मंडावी शामिल हुए । इस अवसर पर  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए  गणेश सिंह ध्रुव ने कहा कि हम सभी को वीर नारायण सिंह के बताए मार्ग पर  चलना है. उनके बताए मार्ग पर चलने से ही  उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी । समाज को  मुख्यधारा में  जोड़कर आगे बढ़ना है ।साथ में मौली महासभा के सचिव नरसिंह नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव चंदू साहू, उपसरपंच चंदू वर्मा, सेवा समिति के अध्यक्ष सोमलाल ध्रुव, ग्राम के मुखिया जगदीश ध्रुव, अध्यक्ष श्रीरामपुर सरपंच,  ग्राम के युवा साथी प्रीतम ध्रुव, सैमसंग ध्रुव, राहुल ध्रुव ,दुर्गेश ध्रुव जयसिंह, नीरज ध्रुव, अभय ध्रुव, कृष्णा ध्रुव, धनेश्वर ध्रुव, एकलव्य ध्रुव, हरीश ध्रुव ,राहुल ध्रुव, उमेश , पूरन ध्रुव, महेंद्र ध्रुव ,लोकेश ध्रुव, रोहित ध्रुव, यशवंत नेताम, परदेसी ध्रुव, सूरज ठाकुर ,राकेश, राहुल, विष्णु, विनय, भूपेन्द्र, कमल, ओम प्रकाश एवं ग्राम के महिलाओं के द्वारा सुआ नृत्य कर अतिथियों का सुवगत किया गया. ग्राम की लड़कियों के द्वारा आकर्षक नृत्य किया गया. आदिवासी समाज के महिला युवा साथी एवं  प्रमुख लोग शामिल हुए.

Leave a Reply