भाटापारा । प्रशिक्षु आईपीएस एवं शहर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा पूरे शहर में काम्बिंग गस्त अभियान चलाया जा रहा है. रात रात भर पुलिस के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों गली मोहल्लों में जाकर पुलिस के द्वारा गस्त की जा रही है. इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है और देर रात घूमने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इस मामले में प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अलग अलग टीम बनाकर गस्त करवाई जा रही है और वह स्वयं भी गस्त में भाग लेते हैं. इस दौरान संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. अभियान अभी निरंतर जारी रहने की बात यादव ने कही है. गस्त में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक हितेश जंघेल, पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक आदि शामिल रहते हैं.
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में शहर में काम्बिंग गस्त
