भाटापारा । 11 दिसंबर के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त समाप्त हो गए हैं अब इसके बाद अगले साल 22 अप्रैल से विवाह के शुभ मुहूर्त प्रारंभ होंगे ऐसा अभी पंडितों का कहना है कुछ लोग जहां 22 अप्रैल से मुहूर्त होना बता रहे हैं वहीं कुछ लोग 24 अप्रैल से पहला मुहूर्त होना बता रहे हैं अभी इन तारीखों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है । 15 दिसंबर से खरमास शुरू होने के बाद शुभ कार्य बंद हो जाएंगे अगले साल भी विवाह की धूम आधा अप्रैल के गुजर जाने के बाद शुरू होगी जनवरी से लेकर मार्च 2021 तक विवाह का एक भी मुहूर्त दिखलाई नहीं पड़ रहा है नए वर्ष यानी 2021 में 22 अप्रैल से शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी बृहस्पति और शुक्र ग्रह के कारण साल के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएंगे मकर संक्रांति के बाद 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु अस्त रहेगा फिर 16 फरवरी से ही शुक्र 17 अप्रैल तक अस्त रहेगा इस कारण विभाग का पहला मुहूर्त 22 अप्रैल को माना जा रहा है 16 फरवरी को बसंत पंचमी है इस दिन को अबूझ मुहूर्त के रूप में हमेशा माना जाता रहा है लेकिन इस बार इस दिन सूर्योदय के साथ ही शुक्र अस्त हो जाएगा इस कारण से फिलहाल इसे विवाह मुहूर्त में नहीं गिना जा रहा है हालांकि लोक परंपरा के चलते इस दिन को अबूझ मुहूर्त में गिना जाता है और लोग विवाह एक दिन अवश्य करते हैं आने वाले समय पर ही पता चलेगा कि इस साल इस दिन विवाह होंगे अथवा नहीं नए वर्ष में अप्रैल-मई जून-जुलाई में विवाह हेतु मुहूर्त हैं इन 4 माह में कुल 21 शुभ मुहूर्त ही है । इसके बाद नवंबर और दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।
शुभ मुहूर्त
अप्रैल में। 22 24 25 26 27 30
मई में। 1 ,3 ,7 ,8, 15 21 22 24
जून में ।4 5 19 30
जुलाई में। 1 2 15
बॉक्स
जनवरी-फरवरी में मुहूर्त को लेकर असमंजस
कुछ लोगों का मानना है कि जनवरी माह में एक मुहूर्त और फरवरी माह में दो मुहूर्त संभावित हैं परंतु इन मुहूर्त तो को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है पंडितों के बीच भी एक राय नहीं होने से अभी इन तारीखों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है कुछ लोग जनवरी माह में 18 तारीख को शुभ मुहूर्त बता रहे हैं जबकि कुछ लोग फरवरी माह में 15, 16 फरवरी को भी शुभ मुहूर्त बता रहे हैं लेकिन इन तीनों तारीखों में संशय बना हुआ है