भाटापारा मे सेवा सुगंधम संस्था ने सफाई कर्मचारी , मितानिन एवं स्वास्थ्य कर्मचारीयो के 300 लोगो को किया कोरोना योद्वा सम्मान से सम्मानित

भाटापारा / भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में सेवा सुगन्धम समाज कल्याण समिति रायपुर के द्वारा कोरोना काल के संकट के समय मे भाटापारा शहर को साफ रख कर लोगो को कोरोना से बचाने के लिए संकल्पित सफाई कर्मचारी जिनका हमेशा सम्मान होने वाली कड़ी में ध्यान नही रखा जाता ऐसे पिछड़े लोगो का सम्मान किया गया वही सम्मान के इस कार्यक्रम में वार्ड की मितानिन जो अपने वार्ड मे एक सहेली की तरह वार्ड के लोगो के स्वास्थ्य के प्रति , गर्भवती महिलाओ की सुरक्षा एवं अस्पताल का इलाज मुहैया कराना , समय समय पर सरकार की योजनाओ की जानकारी एवं लाभ दिलवाने वाले मितानिनो का सम्मान किया गया । प्रमुख रूप से अपनी जान जोखिम मे डाल कोरोना संकट काल मे खुद कोरोना जैसे वायरस से बचाव करते हुए लोगो को जागरूक कर उनको भी इस कोरोना जैसे बीमारी से बचाते हुए कोरोना योद्वा बन काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं डॉक्टरों का सम्मान सेवासुगंधम संस्था ने किया । लगभग 300 लोगो का सम्मान किया गया । सेवा सुगंधम के इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल , नगर पालिका परिषद भाटापारा अध्यक्ष प्रतिनिधी सुनील गुप्ता , सफाई एवं स्वास्थ्य विभाग सभापति रोहीत साहू ,वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी श्याम रतन मुंधड़ा, पुर्व पार्षद नानु सोनी , बीएमओ भाटापारा डाॅ.राजेश अवस्थी,डाॅ आरएन दास,आडील हाॅस्पीटल डाॅ विकास आडिल, फिजियोथेरेप्स्टि डाॅ सुधाकर शर्मा, शरद खरे शामिल हुए। सेवा सुगंधम समाजिक कल्याण समिति के इस कार्यक्रम का आयोजन टीकेन्द्र उपाध्याय ने किया जिसमे शैलेंद्र देवांगन, सत्यनारायण पटेल, विनोद जाधव, अनामिका जाधव, धवल ढाबलिया, अमृत साहू, पवन यादव का विशेष योगदान मिला। कार्यक्रम मंच संचालन कोमल शर्मा ने किया।

 

*अतिथीयो ने संबोधन मे संस्था की सोच का अद्वितीय बताया वही मितानीनो एवं सफाई कर्मचारियो ने संस्था के कार्य को हौशला बढ़ाने वाला काम बताया*

 

सेवा सुगंधम के संचालक टिकेंद्र उपाध्याय ने समाज सेवा के क्षेत्र मे लगातार कई आयोजन करवाए जिसमे इससे पहले पुलिस कर्मचारी एवं पत्रकारो को भी कोराना योद्वा सम्मान दिया है वही एैसे लोग जो इस सम्मान के सही हकदार है जिन्होने कोरोना काल मे जमीन से जुड़कार काम किया और कोरोना के रोकथाम के लिए अपना कर्तव्य निभाया है लेकिन जब भी सम्मान करने की पारी आती है तो एैसे लोग छुट जाते है वही एैसे लोगो को इकट्ठा कर उनका सम्मान कर उनका मान बढ़ाया गया । संस्था की एैसे सराहनीय सोच के लिए कार्यक्रम के अतिथी सतीश अग्रवाल सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ ने संबोधन मे कहा कि सेवा सुगन्धम समिति और इनके आयोजक टिकेंद्र उपाध्याय की सोच अतुलनीय है , उनके कार्य प्रशसनीय एवं सराहनीय है उन्होने सच्चे कोरोना योद्वाओ का मान बढाया और हौशला अफजाई की है। वही डाॅ विकास आडिल ने संबोधन मे कहा संस्था ने सही मायने मे जो इस सम्मान के लायक है उन सफाई कर्मीयो,मितानिनो एवं स्वास्थ्य कर्मचारीयो का सम्मान किया है। जिसके लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। वही नगर पालिका सभापति ने संस्था के कार्यो की भुरी भुरी प्रशंसा की । मितानीन ट्रेनर द्रोपती जायसवाल एवं पार्वती वर्मा ने संस्था को सम्मानित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया एवं बड़े स्तर पर कार्यक्रम के लिए खुशी जताई और कहा कि आज का ये सम्मान हमारे हौसले को बढ़ाया है जिससे हम आगे और दुनी मनोबल शक्ति से काम कर पाऐगे ।

Leave a Reply