कांग्रेस विरोध में क्यों: शिवरतन

भाटापारा । जिस कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शासनकाल में कृषि सुधार बिल संसद में प्रस्तुत किया गया था और जिस के मंत्री कपिल सिब्बल ने इसके समर्थन में संसद में गंभीर एवं आक्रोश जन टिप्पणी की थी आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इसे लागू करने के लिए तैयार हुई तो वही कांग्रेश आज विरोध में खड़ी हो गई है उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा ने भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं के मध्य कहीं। शर्मा ने कहा कि यही नहीं इनके कृषि मंत्री रहे शरद पवार ने इसी कृषि बिल को लागू करने के लिए कांग्रेश शासित मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखा था और इनके तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के तत्कालीन सांसद अजय माकन को बगल में बैठा कर प्रेस वार्ता भी की थी

शर्मा ने कहा कि दरअसल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश उन्नति के शिखर की ओर अग्रसर हो रहा है उससे समाप्ति की ओर बढ़ रही कांग्रेस पार्टी को अंदेशा होने लग गया है कि अगर राजनीति में जिंदा रहना है तो भाजपा के कार्यक्रम का विरोध अगर नहीं किया गया तो उनका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। जबकि देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में सीधे प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में हर साल ₹6000 देने की व्यवस्था की है ।

बैठक प्रभारी एवं जिला विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्षधनंजय साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो प्रदेश की भूपेश सरकार केंद्र सरकार के कृषि सुधार मिलकर विरोध कर रही है पहले वह अपने प्रदेश में किसानों को दी जा रही सुविधाओं को देखें अभी तक किसानों को उनके बोनस की पूरी राशि नहीं मिली है धान खरीदी के नाम पर किसानों के खेत का रकबा कम किया जा रहा है धान खरीदी केंद्रों में खरीदी के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है और उसी के प्रताड़ना की वजह से सदमे के मारे किसान मौत की आगोश में सो रहे हैं प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है गांव गांव में शराब बिकने की वजह से आए दिन गांव में भी अपराध बढ़ रहे हैं ग्रामीण जनों कोपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मारकंडे वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश यदूग्रामीण अध्यक्ष डब्ल्यू सिंह ठाकुर एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष परस देवांगन ने भी संबोधित किया इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष मनिंदर सिंह सोनी चंद्र प्रकाश साहू प्यारे रजक पवन वर्मा, रवि आडिल सतीश सोनी रोशन साहू सेव क राम, प्रमोद निषाद सुरेश वर्मा लेख राम वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

Leave a Reply