भाटापारा/ छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की बैठक बी आर सी सी कार्यालय बलौदाबाजार में रखी गई जिसमें कर्मचारियों के सभी संगठन के लोगों ने बैठक मे भाग लिया जिसमे सर्वसम्मति से फेडरेशन के जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें फेडरेशन के संरक्षक प्रकाश जाधव, हरिशंकर जोशी, अशोक शर्मा, राजेन्द्र टंडन नियुक्त हुए, जिला संयोजक सुरेश वाकड़े, जिला सहसंयोजक सुनील तिवारी, हरिशंकर जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष भानू वर्मा, जिला सचिव दीपक मिश्रा, जिला सहसचिव सुचिन् वर्मा, कोषाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद यादव, सह कोषाध्यक्ष माखन चंद्राकर, मीडिया प्रभारी संतोष वैष्णव, संगठन सचिव अंशुल सिंह नियुक्त किये गए। फेडरेशन द्वारा निर्णय लिया गया कि हर माह के प्रथम शनिवार को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की बैठक रखी जायेगी और बैठक में हर संगठन के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, संघ के जिला संयोजक सुरेश वाकड़े ने कहा कि संगठन को सक्रियता से चलाया जाएगा और मै तन मन धन से पूरी निष्ठा और समर्पण से सहयोग करूंगा, संगठन के सहसंयोजक सुनील तिवारी ने सहायक शिक्षको एवं लिपिकों की वेतन विसंगति को प्रखरता से उठाया एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिकों की पदोन्नति में हुई अनियमितता की ओर संगठन का ध्यानाकर्षण कराया। संघ की इस बैठक में सुभानु सिंह पैकरा ,शत्रुघन ध्रूव, धनेश कुमार वर्मा, देवी प्रसाद ध्रुव, माखन चन्द्राकर, अंशुल सिंह, एम आर ढीढी, वीरू कोसले, एम पी बांधे, नरेन्द्र कुमार वर्मा, रवि बंजारे,, भानु प्रताप वर्मा, के के कश्यप, उषा मरकाम, हरिराम जांगड़े, सूर्योदय बांधे, नरेन्द्र कुमार बंजारे, कैलाश चौधरी, डी के वर्मा,जी पी पांडेय, आदि उपस्थित रहे।